पचिरा में सुशासन का बुल्डोजर दौड़ा: 5 एकड़ शासकीय भूमि कब्जा मुक्त, ब्लॉक प्लांटेशन की तैयारी
सूरजपुर, 04 जून 2025। सुशासन तिहार के तहत जिला प्रशासन ने ग्राम पचिरा में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश पर राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को गांव में करीब 5 एकड़ शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। इस अभियान के तहत झोपड़ियां, खेतों की मेड़ें और एक ईंट भट्टा समतल किया गया। मुक्त कराई गई भूमि के 3 एकड़ पर अब ब्लॉक प्लांटेशन किया जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ ग्रामीणों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।
ग्रामीणों की शिकायत पर त्वरित एक्शन
सुशासन तिहार के दौरान पचिरा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराने की गुहार लगाई थी। जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मौके का निरीक्षण किया और अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया। सूरजपुर एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल ने बताया कि खसरा नंबर 522 (गौठान) और 1000 (नदी) पर मनोज की झोपड़ी, गोरख राजवाड़े व देवी प्रसाद की खेतों की मेड़ें हटाई गईं। इसके अलावा, खसरा नंबर 144 (छोटे झाड़ियों का जंगल) में राकेश अग्रवाल का ईंट भट्टा और धरमजीत, संतोष कुर्रे व विछवा कुर्रे की मेड़ों को समतल कर कुल 5 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त किया गया।
पर्यावरण और ग्रामीण हित में बड़ा कदम
अतिक्रमण मुक्त भूमि पर ब्लॉक प्लांटेशन का निर्णय पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल न केवल हरियाली को बढ़ावा देगी, बल्कि ग्रामीणों के लिए रोजगार और आर्थिक लाभ का स्रोत भी बनेगी। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सुशासन तिहार के तहत आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी प्राथमिकता है।
निरंतर कार्रवाई का संकल्प
जिला प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी। सुशासन तिहार ने ग्रामीणों में विश्वास जगाया है कि उनकी आवाज सुनी जा रही है और प्रशासन त्वरित कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। यह अभियान न केवल शासकीय संपत्ति की रक्षा कर रहा है, बल्कि ग्रामीण विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए नए अवसर भी खोल रहा है।