पति ने टांगी से पत्नी व बेटी की निर्मम हत्या , पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अम्बिकापुर, 12 जून 2025। जिले के नर्मदापुर गांव में एक सनसनीखेज और दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। यहां एक व्यक्ति ने आवेश में आकर अपनी पत्नी और बेटी पर टांगी से ताबड़तोड़ वार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी। कमलेश्वरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद कर लिया। कुलमिलाकर इस घटना ने नर्मदापुर और आसपास के इलाकों में सनसनी फैला दी है। लोग इस क्रूर हत्याकांड से स्तब्ध हैं और परिवार में इस तरह की हिंसा पर चिंता जता रहे हैं। पुलिस ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है।
घटना का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नर्मदापुर निवासी राधा बाई खोखसा ने 11 जून 2025 को कमलेश्वरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। राधा ने बताया कि वह अपने भाई सुशील खोखसा के घर के पास ही रहती है। सुशील की शादी रोपाखार गांव की संझयी बाई के साथ हुई थी, और उनकी एक बेटी भी थी। राधा के मुताबिक, सुशील अपनी पत्नी संझयी पर चरित्र शंका को लेकर अक्सर झगड़ा और मारपीट करता था। 10 जून की शाम करीब 6 बजे संझयी और उनकी बेटी राधा के घर आई थीं। संझयी ने बताया कि सुशील ने उस दिन भी उनके साथ मारपीट की। इसके बाद दोनों अपने घर लौट गईं। अगले दिन सुबह 7 बजे सुशील ने अपनी पत्नी और बेटी को घर के अंदर ले जाकर दरवाजा बंद कर लिया। दरवाजा बंद होने पर राधा घबरा गई और उसने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। जब आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे, तो छत का खपरा हटाकर अंदर देखा गया। दृश्य रोंगटे खड़े करने वाला था। सुशील घर के अंदर बैठा था, जबकि उसकी पत्नी संझयी और बेटी खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थीं। दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और सुशील को हिरासत में ले लिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
कमलेश्वरपुर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू की। थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवल दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, शवों का पंचनामा तैयार किया और मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज किए। पूछताछ में सुशील खोखसा (उम्र 35 वर्ष, निवासी नर्मदापारा मांझापारा) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने टांगी से अपनी पत्नी और बेटी पर वार कर उनकी हत्या की। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद कर लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया। पर्याप्त सबूत मिलने पर सुशील को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस टीम की सक्रियता
इस जघन्य अपराध में कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवल दुबे, सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज, प्रधान आरक्षक अखिलेश भगत, महिला प्रधान आरक्षक ब्रिजीत सुषमा तिग्गा, आरक्षक अर्जुन पैकरा, जेवियर बरवा, परवेज फिरदौशी और रामु मिंज की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस ने इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई कर क्षेत्र में गंभीर अपराधों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।