पीडीएस राशन दुकान की कालाबाजारी आई पकड़ में, ग्रामीणों ने रंगे हाथों दबोचा वापस लौटा दुकान

पीडीएस राशन दुकान की कालाबाजारी आई पकड़ में, ग्रामीणों ने रंगे हाथों दबोचा वापस लौटा दुकान

सूरजपुर, 3 अगस्त 2025 ब्रेकिंग।जिले के नामदगिरी ग्राम पंचायत में उचित मूल्य राशन दुकान से राशन की कालाबाजारी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार सुबह ग्रामीणों ने राशन दुकानदार को करीब 10 बोरी चना, करीब 2 बोरी शक्कर और करीब 4 बोरी चावल एक पिकअप में लोड करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जागरूक ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राशन को अन्यत्र ले जाए जाने से रोक दिया और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। 

घटना की भनक लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण राशन दुकान पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकानदार पर गरीबों के हक का राशन खुले बाजार में बेचने का आरोप लगाया। विरोध के दबाव में घबराए दुकानदार ने पिकअप से राशन सामग्री को तुरंत उतार लिया। ग्रामीणों का गुस्सा इस बात को लेकर और भड़क गया कि कई पात्र हितग्राहियों को अभी तक राशन नहीं मिला है, जबकि दुकानदार कालाबाजारी में लिप्त पाया गया। बहरहाल ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मामले की गहन जांच और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कुलमिलाकर यह घटना क्षेत्र में सरकारी राशन वितरण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि राशन वितरण में पारदर्शिता नहीं लाई गई, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। जिला खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू करने की बात कही है।