पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1 मवेशी तस्कर गिरफ्तार, 18 भैंस-भैंसों सहित वाहन जब्त

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1 मवेशी तस्कर गिरफ्तार, 18 भैंस-भैंसों सहित वाहन जब्त

सूरजपुर, 09 जुलाई 2025। चंदौरा पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 3 लाख 60 हजार रुपये कीमत के 18 भैंस-भैंसों और 18 लाख रुपये कीमत के चार वाहनों को जब्त किया गया। पुलिस ने 6500 रुपये नकद भी बरामद किए।डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, 8 जुलाई 2025 को चंदौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भटगांव की ओर से तीन पिकअप वाहनों और एक सेंट्रो कार में भैंस-भैंसों को क्रूरता से लादकर बनारस मार्ग से झारखंड ले जाया जा रहा है। सूचना पर तुरंत नाकाबंदी की गई। पुलिस को देखते ही तस्करों ने वाहनों को वापस मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन महान नदी के पास कार चालक गुड्डू उर्फ सइद खान (36 वर्ष, निवासी मलगा, भटगांव) को धर दबोचा गया। अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।तलाशी में तीनों पिकअप वाहनों (क्रमांक एमपी 66 जी 2881, एमपी 66 जेडए 9050, एमपी 66 जेडसी 3315) में 18 भैंस-भैंसे मिले, जिनमें एक भैंस मृत थी। सेंट्रो कार (क्रमांक सीजी 15 बी 1135) से 6500 रुपये नकद बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर तस्करी की बात कबूल की। पुलिस ने कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(घ) और बीएनएस की धारा 111, 325, 249 के तहत मामला दर्ज कर सइद खान को गिरफ्तार किया। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोज सिंह, एएसआई सुनील भारती, नील कुसुम बेक, प्रधान आरक्षक शैलेश सिंह, आरक्षक रविंद्र जायसवाल, सूरज पाटिल, अमृत लाल और शिवभजन राजवाड़े की अहम भूमिका रही।