पुलिस की सख्ती: NH पर घूम रहे मवेशियों के मालिकों पर कार्रवाई
सूरजपुर, 23 जुलाई 2025। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मवेशियों के खुला घूमने से होने वाली दुर्घटनाओं और यातायात व्यवधान को रोकने के लिए सूरजपुर पुलिस ने कड़ा कदम उठाया है। पुलिस ने मवेशी मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पांच लोगों पर धारा 152 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक, बार-बार समझाइश के बावजूद मवेशी मालिकों द्वारा अपने पशुओं को सड़कों पर खुला छोड़ने की आदत नहीं सुधरी। इस कारण यातायात बाधित होने के साथ ही दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया था। कार्रवाई के तहत अजय बरगाह (40, भट्ठापारा), नीरज चुटेल (35, पर्री कुशवाहापारा), प्रबंधक भगवती गौशाला (चंद्रशेखर वार्ड), बद्री प्रसाद (48, चंद्रशेखर वार्ड) और ज्ञानचंद राजवाड़े (36, नमदगिरी) के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई।पुलिस ने मवेशी मालिकों को चेतावनी दी है कि सड़कों पर पशुओं को खुला छोड़ने की शिकायत मिलने पर और सख्त कार्रवाई होगी। यह कदम सूरजपुर में सड़क सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।