बकरा चोर गैंग का पर्दाफाश, शातिर कार्तिक पुलिस के हत्थे चढ़ा, मोटरसाइकिल-बकरा बरामद

बकरा चोर गैंग का पर्दाफाश, शातिर कार्तिक पुलिस के हत्थे चढ़ा, मोटरसाइकिल-बकरा बरामद

बलरामपुर। चलगली थाना पुलिस ने बकरा चोरी के मामले में शातिर चोर कार्तिक नायक को धर दबोचा। कार्तिक के साथ एक नाबालिग भी शामिल था, जिसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने चोरी गए 6 हजार रुपये कीमत के बकरे और चोरी में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल (सीजी 29 एएच 4852, कीमत 1 लाख रुपये) को बरामद कर लिया। दरअसल मामला 11 अगस्त 2025 का है, जब शारदापुर निवासी महेंद्र सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि खेत में चरने के लिए बांधा गया उनका बकरा अज्ञात चोर चुरा ले गया। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चलगली पुलिस ने 14 अगस्त को आरोपी कार्तिक नायक, पिता रामधनी, निवासी बड़कागांव, को गिरफ्तार कर लिया। विवेचना के दौरान बकरा और मोटरसाइकिल बरामद की गई।आरोपी कार्तिक को न्यायालय में पेश किया गया, जबकि नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के हवाले किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरों के खिलाफ सख्ती का संदेश गया है।