बलरामपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अधीक्षक ने किया ध्वजारोहण, पुलिसकर्मियों को दिलाई कर्तव्यनिष्ठा की शपथ
बलरामपुर, 15 अगस्त 2025। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के प्रांगण में सुबह 8 बजे पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैभव बैंकर ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज को शस्त्र सलामी दी गई। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी, डीएसपी मो. याकूब मेमन, डीएसपी कमलेश्वर भगत सहित कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।पुलिस अधीक्षक आईपीएस वैभव बैंकर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कर्तव्यों का निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करने को देशभक्ति का प्रतीक बताया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को जिले की बेहतरी के लिए उत्कृष्ट कार्य करने, सामाजिक बुराइयों से दूर रहने और समाज में शांति व सौहार्द का आदर्श प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी ने भी सभी को बधाई देते हुए पूर्ण लगन और मेहनत से कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने कर्तव्यनिष्ठा के साथ सेवा देने का संकल्प लिया।