बस में गांजे को छिपाकर भाग रहा था तस्कर, सूरजपुर पुलिस ने 12 किलो गांजा समेत तस्कर सोनू पटेल को धर दबोचा
सूरजपुर। नशे के सौदागरों पर सूरजपुर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। अम्बिकापुर से रेनुकूट जा रही बस में गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ, जब चौकी रेवटी की टीम ने एक तस्कर को चांचीडांड बनारस रोड पर घेराबंदी कर दबोच लिया। उसके कब्जे से 12 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद, जिसकी सड़क कीमत करीब 4 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी सोनू पटेल को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्ताशय पर मिली जानकारी अनुसार मंगलवार रात मुखबीर की सूचना पर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। अम्बिकापुर से रेनुकूट के रूट पर बसों की सघन चेकिंग शुरू की गई। बस से उतरते ही एक संदिग्ध व्यक्ति दो भारी बैगों के साथ भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन चौकी प्रभारी कृष्णा सिंह के नेतृत्व में टीम ने फुर्ती दिखाते हुए उसे घेर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू पटेल (32 वर्ष), पिता मुरारी लाल, निवासी इंजानी, थाना चालगली, जिला बलरामपुर बताया। बैगों की तलाशी में निकला 12 किलो 300 ग्राम गांजा, जो बनारस के बाजारों में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। दरअसल उक्त कार्यवाही डीआईजी और एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के द्वारा नशीली पदार्थों की खरीद बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश के परिपालन में हुआ है। बहरहाल इस कार्रवाई में एएसआई विनोद सिंह, प्रधान आरक्षक शिव राजवाड़े, अभिलाष राम, आरक्षक अखिलेश दुबे, महेंद्र कुमार, अशोक राजवाड़े, संत पैंकरा, अनिरुद्ध पैंकरा और मुरलीधर नायक सक्रिय रहे।