बांसापारा में पौधारोपण गड़बड़झाला: कागजों पर हरियाली, हकीकत में सुखे पौधे, ग्रामीणों ने लगाई निष्पक्ष जांच की गुहार

बांसापारा में पौधारोपण गड़बड़झाला: कागजों पर हरियाली, हकीकत में सुखे पौधे, ग्रामीणों ने लगाई  निष्पक्ष जांच की गुहार
बांसापारा में पौधारोपण गड़बड़झाला: कागजों पर हरियाली, हकीकत में सुखे पौधे, ग्रामीणों ने लगाई  निष्पक्ष जांच की गुहार

सूरजपुर/भैयाथान। ग्राम पंचायत बांसापारा में मनरेगा और डीएमएफ योजना के तहत हुआ पौधारोपण कार्य घोटाले की भेंट चढ़ गया। ग्रामीणों ने खुलासा किया कि स्वीकृत खसरा नंबर 171 पर पौधरोपण के बजाय, धनलक्ष्मी महिला क्लस्टर समूह ने गौठान के खसरा नंबर 145 में पुराने पौधों को दिखाकर राशि हड़पने का खेल रचा। पंचनामा और अधिकारियों की हिदायत को ठेंगा दिखाते हुए एजेंसी ने पौधों को उखाड़कर खसरा 171 में रोप दिया, जहां 50% पौधे पहले ही सूख चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत जनपद पंचायत भैयाथान में दर्ज कराई, लेकिन जनपद पंचायत सीईओ की चुप्पी मामले पर अबतक बरकरार है। बहरहाल शिकायतकर्ता सरपंच संतोष सिंह, उपसरपंच रामबिलास साहू, बिजेंद्र चक्रधारी, पूनम काशी, उजाला ठाकुर, सौरभ साहू और अन्य ने सख्त जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया है।इस पर आने वाले दिनों में ही हकीकत सार्वजनिक रूप से जाहिर होगा की निष्पक्ष जांच की गुहार पूरी होती है या फिर दोहरीनीति बरकरार रहेगी..?