बालक आश्रम में लापरवाही ने ली मासूम की जान: पेड़ कटाई हादसे में 10 वर्षीय छात्र की मौत, दो गिरफ्तार
बलरामपुर 02 सितंबर 2025: बलरामपुर के जरहाडीह बालक आश्रम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पेड़ कटाई के दौरान 10 वर्षीय छात्र अभय कच्छप की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आश्रम के भृत्य करमसाय पंडो और अधीक्षक दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।घटना 31 अगस्त 2025 की है, जब आश्रम में खेल रहे अभय कच्छप के बाएं पैर में भृत्य करमसाय पंडो द्वारा पेड़ काटते समय टांगी लग गई। इससे अत्यधिक रक्तस्राव के कारण इलाज के दौरान अभय की मौत हो गई। पुलिस जांच में सामने आया कि अधीक्षक दिनेश कुमार की लापरवाही और सुरक्षा उपायों की अनदेखी इस हादसे का कारण बनी।थाना बलरामपुर और चौकी गणेशमोड की पुलिस ने गवाहों के बयान और घटनास्थल के निरीक्षण के आधार पर करमसाय पंडो और दिनेश कुमार के खिलाफ धारा 105, 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दोनों आरोपियों को 02 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।इस घटना ने आश्रमों में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय लोग और अभिभावक आश्रम प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।