बिहार आईडी क्लोनिंग से फर्जी आधार कार्ड बनाने पर कार्रवाई, अमित ऑनलाइन सेंटर सील
बलरामपुर।आधार कार्ड की सुरक्षा पर सेंध लगाने वाले फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए प्रशासनिक टीम ने अमित आनलाइन सेंटर को सील कर दिया है। उक्ताशय पर मिली जानकारी अनुसार नगर पंचायत कुसमी क्षेत्र में आधार कार्ड क्लोनिंग के जरिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में अमित ऑनलाइन सेंटर को प्रशासन ने सील कर दिया है। प्राप्त शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करूण डहरिया के निर्देश पर तहसीलदार कुसमी रॉकी एक्का और जिला प्रबंधक सीएससी निशांत सिन्हा की टीम ने सेंटर का निरीक्षण किया।जांच में पाया गया कि सेंटर संचालक अमित पैकरा बिहार की आईडी को क्लोन करके फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे थे। तहसीलदार रॉकी एक्का ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सेंटर को सीलबंद कर दिया। आगे की जांच जारी है।एसडीएम करूण डहरिया ने कहा कि फर्जी दस्तावेज बनाने या व्यक्तिगत जानकारी से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि आधार कार्ड या निजी जानकारी किसी संदिग्ध सेंटर को न दें। केवल अधिकृत केंद्रों से ही सेवाएं लें।