मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े की मानवीय पहल: महाराष्ट्र से मजदूर का पार्थिव शरीर गाँव लाने की कराई सम्मानजनक व्यवस्था, परिजनों का दर्द हुआ कम
रायपुर/सूरजपुर, 15 नवंबर 2025। महिला एवं बाल विकास मंत्री व भटगांव विधायक श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने एक बार फिर अपनी मानवीय संवेदना का अनुपम उदाहरण पेश किया है। महाराष्ट्र में आकस्मिक मौत का शिकार हुए सूरजपुर जिले के मजदूर कैलाश चेरवा के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक उनके गृहग्राम करवां पहुँचाने में मंत्री ने त्वरित मदद कर परिजनों के आँसुओं को थोड़ा सुकून दिया। इस नेक पहल की क्षेत्र में चारों तरफ तारीफ हो रही है।जानकारी के मुताबिक, ओड़गी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत करवां निवासी कैलाश चेरवा (महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में राजूरा तहसील के उपजिला अस्पताल के पास) मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण रहे थे। काम खत्म कर घर लौटते वक्त अचानक उनकी मौत हो गई। खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन बेबस, लाचार।इसकी जानकारी को ग्राम सरपंच ने फौरन मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े तक पहुंचाई तो मंत्री ने बिना देर किए परिजनों को महाराष्ट्र रवाना करने की पूरी व्यवस्था की। आखिरकार कैलाश का पार्थिव शरीर सम्मान के साथ गाँव पहुँचा, जहाँ अंतिम संस्कार हुआ।परिजनों ने मंत्री को आँसुओं भरी आँखों से धन्यवाद दिया। कुलमिलाकर एक बार फिर से मंत्री श्रीमती राजवाड़े की मानवीय पहल ने साबित कर दिया—सत्ता नहीं, संवेदना ही सच्ची ताकत है।