मणीपुर में हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, टांगी और मोटरसाइकिल बरामद
अम्बिकापुर। मणीपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ईश्वर चौबे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस की सख्ती से गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में यह एक और बड़ी कामयाबी है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार मामला 19 अगस्त 2025 का है, जब मठपारा निवासी रेशम बाई ने थाना मणीपुर में शिकायत दर्ज कराई कि उनके पड़ोसी ईश्वर चौबे ने उनसे 2000 रुपये की जबरन मांग की। मना करने पर उसने टांगी से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई और 11,000 रुपये लूटकर फरार हो गया। घायल रेशम बाई को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हुआ।पुलिस ने प्रकरण में धारा 109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान गवाहों के बयान, घटनास्थल का निरीक्षण और आरोपी की तलाश की गई। पूछताछ में ईश्वर चौबे ने अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसने रेशम बाई से रुपये मांगे थे और न देने पर आवेश में आकर टांगी से हमला किया। इसके बाद वह 11,000 रुपये लेकर भाग गया, जिसे उसने खर्च कर दिया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर टांगी और मोटरसाइकिल बरामद की। प्रकरण में धारा 309(6) बीएनएस भी जोड़ी गई।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक अनिल पाण्डेय, प्रधान आरक्षक विजय रवि, आरक्षक सतेंद्र दुबे, अतुल मिश्रा, पवन यादव, अनिल सिंह, कुश सोनी और सैनिक दिनेश यादव की सक्रिय भूमिका रही।