मवेशी तस्करी का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर। जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र में मवेशी तस्करी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम सरफुद्दीन अंसारी , मुजाहिर अंसारी, चंदीर राजवाड़े और इमामुद्दीन अंसारी हैं। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(क) के तहत मामला दर्ज किया गया है।24 अक्टूबर 2025 को चुटईपाठ निवासी दुलारचंद कश्यप ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति चार भैंसों को लाठी-डंडों से पीटते हुए ले जा रहा था। ग्रामीणों ने उसे रोककर पूछताछ की, तो उसने खुद को चंदीर राजवाड़े बताया और भैंसें सरफुद्दीन और मुजाहिर अंसारी की होने की जानकारी दी। ग्रामीणों ने चारों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।पुलिस अधीक्षक वैभव रमनलाल बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी और एसडीओपी इम्मानुएल लकड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण, गवाहों के बयान और जप्ती कार्यवाही के बाद 27 अक्टूबर 2025 को आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी सरफुद्दीन के खिलाफ पूर्व में भी मवेशी तस्करी के मामले दर्ज हैं, जबकि इमामुद्दीन का आपराधिक रिकॉर्ड झारखंड के कोरंघा थाने में है।आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह, सउनि आनंद मसीह तिर्की, प्रधान आरक्षक संजय साहू, आरक्षक ओमकार रजक, धर्मेंद्र सोनी और रविंद्र कुमार शामिल रहे।