महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, रामचंद्रपुर पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, रामचंद्रपुर पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

बलरामपुर। जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ अभद्र टिप्पणी और छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अरविंद दुबे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को विधिवत हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। मामले का विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि चार माह पहले आरोपी अरविंद दुबे (25 वर्ष, निवासी ग्राम औरंगा) ने रात के समय उनके घर में घुसकर जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। उस समय लोकलाज के डर से पीड़िता ने शिकायत नहीं की। लेकिन 18 अगस्त 2025 को जब वह अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ इलाज के लिए बरवाडीह जा रही थी, तब आरोपी ने रास्ता रोककर अभद्र टिप्पणी की और छेड़छाड़ की। पीड़िता की शिकायत पर रामचंद्रपुर पुलिस ने अपराध क्रमांक 26/2025 के तहत धारा 127, 75 (1-4), 331(2), 351(3) BNS और SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(ब) के तहत मामला दर्ज किया। विवेचना के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रामचंद्रपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।