माहवारी स्वच्छता दिवस: अम्बिकापुर में रंगोली और जागरूकता से गूंजा स्वच्छता का संदेश
अम्बिकापुर, 28 मई 2025। विश्व माहवारी एवं स्वच्छता दिवस पर वाटरएड इंडिया ने संत विवेकानंद वार्ड क्रमांक 35 में एक प्रेरक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर माहवारी स्वच्छता के प्रति नई चेतना जगाई। इस एकदिवसीय शिविर में श्रमिक वर्ग की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलिमा आनंद ने माहवारी से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान पर प्रकाश डाला। स्वच्छता को स्वास्थ्य और सम्मान से जोड़ते हुए कार्यक्रम ने महिलाओं को सशक्त करने का अनूठा प्रयास किया।कार्यक्रम में जागरूकता के साथ रचनात्मकता का रंग भी बिखरा। रंगोली प्रतियोगिता ने न केवल महिलाओं में जोश भरा, बल्कि स्वच्छता के संदेश को जीवंत रूप दिया। प्रतिभागी महिलाओं ने रंगों के माध्यम से माहवारी स्वच्छता का महत्व दर्शाया, और विजेताओं को वाटरएड सरगुजा टीम ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
वाटरएड के समन्वयक दयाकिशन साव ने जोर देकर कहा, “हमारा लक्ष्य शहरी स्वच्छता को मजबूत करना और जागरूकता के जरिए हर घर तक स्वास्थ्य व सफाई का संदेश पहुंचाना है।” इस अवसर पर स्थानीय पार्षद सुषमा गुप्ता, डॉ. नीलिमा आनंद, वाटरएड के आशीष एक्का, समाजसेवी सुल्ताना सिद्दिकी, नाजीया खान, रेहना बेगम,आसना अंसारी, सीमा कश्यप और स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के सदस्यों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और प्रभावशाली बनाया।यह आयोजन न केवल माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रतीक बना, बल्कि सामुदायिक एकजुटता और रचनात्मकता के जरिए महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हुआ।