युवा पत्रकार अभिषेक सोनी बने ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के सरगुजा संभाग अध्यक्ष

युवा पत्रकार अभिषेक सोनी बने ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के सरगुजा संभाग अध्यक्ष

राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार कुशवाहा ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, पत्रकार सुरक्षा और संगठन विस्तार पर रहेगा जोर

अम्बिकापुर/बलरामपुर। युवा पत्रकार अभिषेक सोनी को ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन ने सरगुजा संभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार कुशवाहा ने प्रदेश अध्यक्ष राजा राम यादव की अनुशंसा पर की। संचार टुडे सीजीएमपी न्यूज के सिटी रिपोर्टर के रूप में कार्यरत अभिषेक को उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता और सामाजिक योगदान के लिए यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है।  

पत्रकारों के हित और सामाजिक जागरूकता पर फोकस 

राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार कुशवाहा ने कहा, "अभिषेक सोनी की सजग पत्रकारिता और सामाजिक सरोकारों में सक्रियता संगठन के लिए प्रेरणादायक है। हमें विश्वास है कि वे संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।" ऑल मीडिया प्रेस एसोसिएशन प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के पत्रकारों को एक मंच प्रदान करता है, जो पत्रकारों के कल्याण, संगठन और सामाजिक जागरूकता के लिए कार्य करता है।  

पत्रकार सुरक्षा और संगठन विस्तार का लक्ष्य  

अभिषेक को निर्देश दिया गया है कि वे सरगुजा संभाग के सभी जिलों और विकासखंडों में संगठन की कार्यकारिणी गठित करें। साथ ही, पत्रकारों की सुरक्षा, एकजुटता और पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर अभियान चलाएं।  

"निष्ठा और निष्पक्षता से निभाएंगे जिम्मेदारी"  

अभिषेक सोनी ने कहा, "यह दायित्व मेरे लिए गर्व का विषय है। मैं संगठन के प्रति आभार प्रकट करता हूं और पत्रकारों के अधिकार, सुरक्षा और सम्मान के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।" उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से सहयोग की अपील की।  

पत्रकार जगत में उत्साह, बधाइयों का सिलसिला  

अभिषेक की नियुक्ति पर सरगुजा संभाग और पूरे प्रदेश में पत्रकारों, सामाजिक संगठनों और शुभचिंतकों में उत्साह है। वरिष्ठ पत्रकारों और समाजसेवियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।  

वेबसाइट: www.allmediapress.com