युवाओं के लिए सुनहरा मौका: सेना भर्ती 2026 के लिए निःशुल्क शारीरिक व लिखित प्रशिक्षण
सूरजपुर, 29 जुलाई 2025 ।देश की सेवा का सपना देख रहे सूरजपुर के युवाओं के लिए एक शानदार अवसर , सेना भर्ती 2026, जो 7 से 15 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी, उसकी तैयारी के लिए जिला प्रशासन ने निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की है। इस पहल के तहत सूरजपुर जिले के होनहार युवाओं को शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। जों 15 अगस्त 2025 के बाद जिले के सभी विकासखंडों—सूरजपुर, बिश्रामपुर, भैयाथान, ओड़गी, बिहारपुर, प्रतापपुर, प्रेमनगर और रामानुजनगर में प्रशिक्षण शिविर बतौर आयोजित होंगे। इन शिविरों में अभ्यर्थियों को सेना भर्ती की कठिन शारीरिक परीक्षाओं जैसे 1.6 किलोमीटर दौड़, बीम पुल-अप, 9 फीट गड्ढा कूद और अन्य दक्षताओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा, लिखित परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेषज्ञों द्वारा प्रभावी टिप्स और मार्गदर्शन भी उपलब्ध होगा।
पंजीयन की प्रक्रिया सरल:
इच्छुक युवा अपने आधार कार्ड, पूर्ण पते और मोबाइल नंबर के साथ रोजगार कार्यालय, सूरजपुर में उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, उदय शंकर मिर्रे (मो. 9977333765) और श्रीमती सुक्रिता कुर्रे (मो. 9826160334) पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी संपर्क कर पंजीकरण कराया जा सकता है।
देश सेवा का सपना अब और करीब:
यह निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल युवाओं की शारीरिक और मानसिक तैयारी को मजबूत करेगा, बल्कि उन्हें सेना भर्ती में सफलता के लिए आत्मविश्वास भी प्रदान करेगा। सूरजपुर के युवा, इस अवसर को हाथ से न जाने दें! अभी पंजीयन कराएं और सेना में शामिल होकर देश के गौरव को बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाएं।