यूनिसेफ के ‘नोनी जोहार 4.0’ में जिले के 10 युवोदय वॉलेंटियर चयनित: ओड़गी,सूरजपुर व भैयाथान ब्लॉक के युवाओं को मिलेगा राज्य स्तरीय मंच पर सम्मान
सूरजपुर, 19 दिसंबर 2025।यूनिसेफ एवं एग्रिकॉन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नोनी जोहार 4.0 कार्यक्रम के तहत सूरजपुर जिले के लिए गर्व का अवसर सामने आया है। जिले के ओड़गी, सूरजपुर एवं भैयाथान विकासखंडों से 10 उत्कृष्ट युवोदय वॉलेंटियर का चयन किया गया है।यह दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला रायपुर स्थित होटल बेबीलान इंटरनेशनल में आयोजित की जा रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ के 15 जिलों—सूरजपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, बिलासपुर, दुर्ग, धमतरी, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, कबीरधाम, दंतेवाड़ा, बीजापुर, महासमुंद, सुकमा एवं कांकेर—से 10 से 15 सर्वश्रेष्ठ युवोदय वॉलेंटियर भाग ले रहे हैं।कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम पंचायतों एवं समाज में नवाचार, जागरूकता और सकारात्मक बदलाव लाने वाले युवाओं को पहचान देना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। चयनित युवोदय वॉलेंटियर अपने उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों और सामुदायिक सहभागिता के लिए सम्मानित किए जाएंगे। कुलमिलाकर सूरजपुर जिले से चयनित युवाओं की उपलब्धि से जिले में हर्ष का माहौल है और यह अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।