रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के बाद भी दूसरी पार्टी को बेच दी जमीन, आरोपी को दरिमा पुलिस ने दबोचा

रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के बाद भी दूसरी पार्टी को बेच दी जमीन, आरोपी को दरिमा पुलिस ने दबोचा

अम्बिकापुर, 08 जून 2025। जमीन से संबंधित धोखाधड़ी के एक मामले में दरिमा पुलिस ने कड़ा कदम उठाते हुए मुख्य आरोपी बलीराम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने स्वामित्व की जमीन को पहले अजय कुमार पाण्डेय को बेचने का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट किया और फिर छलपूर्वक उसी जमीन को दूसरी पार्टी को बेच दिया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके निवास से धर दबोचा और न्यायालय के समक्ष पेश किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, 05 जून 2024 को केदारपुर, अंबिकापुर निवासी अजय कुमार पाण्डेय ने थाना दरिमा में शिकायत दर्ज कराई कि जुलाई 2023 में बलीराम ने ग्राम दरिमा स्थित अपनी जमीन को 5 लाख रुपये में बेचने का सौदा किया। इस सौदे के तहत बलीराम ने प्रार्थी से 50,000 रुपये चेक के माध्यम से प्राप्त किए और 28 जुलाई 2023 को रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के साथ जमीन का कब्जा भी सौंप दिया। लेकिन, 12 सितंबर 2023 को बलीराम ने उसी जमीन को धोखे से दूसरी पार्टी को बेच दिया, बिना प्रार्थी के साथ किए गए पंजीकृत अनुबंध को रद्द किए। प्रार्थी की शिकायत पर थाना दरिमा ने धारा 420 भा.द.वि. के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि घटना के बाद से ही आरोपी बलीराम फरार था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी के निवास पर दबिश दी और उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में बलीराम (35 वर्ष, निवासी खजरी, थाना दरिमा) ने अपना अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

यह रहें पुलिस टीम में शामिल 

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक भरतलाल साहू के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, आरक्षक जितेंद्र लकड़ा, जगेश्वर बघेल, अरविंद मिंज, अकलेश यादव, रंजीत गुप्ता और तेज राम भगत की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।