रफ्तार का कहर: ट्राला-डम्फर की भीषण टक्कर, बेकाबू ट्राला घर में घुसा, तीन कारें चकनाचूर

अम्बिकापुर 29 अप्रैल 2025। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर सीतापुर के शिव मंदिर के सामने आज तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार ट्राला और डम्फर की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राला बेकाबू होकर सड़क किनारे बने घर में जा घुसा, जिससे तीन कारें तहस-नहस हो गईं और बिजली का खंभा धराशायी हो गया। भोर के सन्नाटे में हुआ यह हादसा बड़ा नुकसान रोकने में कामयाब रहा, वरना जानमाल की भारी क्षति हो सकती थी। बहरहाल यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों पर नियंत्रण की जरूरत को रेखांकित करता है। प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है।
कैसे हुआ हादसा....?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) निवासी विनोद यादव खाली ट्राला (क्रमांक CG 04 PU 7141) लेकर उड़ीसा की ओर जा रहा था। अल सुबह शिव मंदिर के पास सामने से आ रहे डम्फर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्राला चालक का संतुलन बिगड़ा और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने महेंद्र अग्रवाल के घर की ओर बढ़ गया। ट्राला ने पहले बिजली के खंभे को तोड़ा, फिर घर के सामने बने लोहे के शेड से टकराकर रुका। इस दौरान कालू अग्रवाल की थार, नवीन अग्रवाल की नेक्सोन और घनश्याम अग्रवाल की सेलटॉस कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
चालक गंभीर रूप से घायल
हादसे में ट्राला चालक विनोद यादव का दाहिना पैर टूट गया, जिसके चलते वह वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सीतापुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।
क्षेत्र में दहशत, डम्फर की तलाश जारी
हादसे के बाद डम्फर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्राला को जब्त कर डम्फर की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल राष्ट्रीय राजमार्ग का व्यस्त हिस्सा है, जहां दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि हादसा दिन में होता तो नुकसान कहीं अधिक हो सकता था। क्षेत्रवासियों ने सड़क पर गति अवरोधक और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
हादसे के बाद इलाके में दहशत के साथ-साथ आक्रोश भी है। लोगों का कहना है कि राजमार्ग पर भारी वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार आए दिन हादसों को न्योता देती है। उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा उपायों की मांग की है।