राई गांव में आदि कर्मयोगी अभियान की विशेष ग्राम सभा, ग्रामीणों ने तैयार किया विकास का ब्लूप्रिंट

राई गांव में आदि कर्मयोगी अभियान की विशेष ग्राम सभा, ग्रामीणों ने तैयार किया विकास का ब्लूप्रिंट

सूरजपुर ।भैयाथान विकासखंड के ग्राम राई में रविवार को मंगल भवन में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ। ग्राम सभा प्रभारी अमित कुमार, पंचायत सचिव देवनारायण राजवाड़े और सरपंच बुधियारो पैकरा की अगुवाई में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और गांव के विकास के लिए योजनाओं का अनुमोदन किया।आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत राई में 50% से अधिक जनसंख्या आदिवासी समुदाय की है। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप यह अभियान जनजातीय युवाओं और महिलाओं को कौशल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों से जोड़ने का काम करेगा। ग्राम सभा में ग्रामीणों ने बिजली, सड़क, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, स्मार्ट क्लास, शौचालय, किचेन शेड, ऑपरेशन सुविधा युक्त अस्पताल, पक्की सड़क, स्ट्रीट लाइट, तालाब, चेकडैम, पॉली हाउस, कोल्ड स्टोरेज और खेल मैदान जैसी सामुदायिक योजनाओं के साथ-साथ पशु शेड, बागवानी, सोलर इरिगेशन, आवास और दुधारू पशु जैसी व्यक्तिगत योजनाओं का चयन किया।ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि गांव का विकास अब उनकी जरूरतों और राय पर आधारित होगा। यह अभियान नशामुक्ति, स्वच्छता और अनुशासन को बढ़ावा देगा, साथ ही निर्माण कार्यों को गति मिलेगी। ग्रामीण स्वयं योजनाओं की निगरानी करेंगे, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी। इस पहल से न केवल बुनियादी समस्याओं का समाधान होगा, बल्कि आत्मनिर्भरता और जागरूकता भी बढ़ेगी। सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी ने विकास के प्रति उनके उत्साह को दर्शाया।