रात के अंधेरे में दुकान में सेंधमारी, 24 घंटों में चोर पुलिस की गिरफ्त में
बलरामपुर। वाड्रफनगर के बरतीकला में शिवरी चौक पर एक कपड़े और श्रृंगार की दुकान का ताला रात के सन्नाटे में चोरों ने तोड़ डाला। 23-24 अक्टूबर की मध्यरात्रि को हुई इस चोरी में 4,000 रुपये नगद और 3,600 रुपये का कीमती सामान गायब हो गया। लेकिन पुलिस की चौकसी और सूझबूझ ने चोर को चौबीस घंटों में ही सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।दुकान के मालिक सत्यनारायण चौरसिया ने 24 अक्टूबर को वाड्राफनगर चौकी में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोर ने उनकी दुकान को निशाना बनाया। पुलिस ने तुरंत अपराध क्रमांक 197/2025 के तहत धारा 331(3), 305 बीएनएस में मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। इस दरम्यान मुखबिर से मिली जानकारी ने पुलिस को बरतीकला निवासी 23 वर्षीय रामसूरत यादव तक पहुंचाया।पुलिस टीम ने रामसूरत को हिरासत में लेकर पूछताछ में उसने चोरी की वारदात कबूल कर ली। हैरानी की बात यह कि चोर ने चुराया हुआ सारा माल और नगदी अपने कमरे में ही छिपा रखी थी, जो पुलिस ने बरामद कर लिया। आरोपी को वाड्रफनगर के जेएमएफसी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कुलमिलाकर पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के बीच दहशत है, और स्थानीय लोग पुलिस की सतर्कता की तारीफ कर रहे हैं। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि अपराध कितना भी शातिराना हो, कानून के लंबे हाथों से बचना मुश्किल है!