रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात, फुफेरे भाई ने किया दुष्कर्म, बतौली पुलिस ने दबोचा

रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात, फुफेरे भाई ने  किया दुष्कर्म, बतौली पुलिस ने दबोचा

अम्बिकापुर, 25 मई 2025। जिले के बतौली थाना क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक फुफेरे भाई ने अपनी बहन के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश कुमार अग्रवाल के कड़े निर्देशों के तहत बतौली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह कार्रवाई जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहे सख्त अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत थाना-चौकी स्तर पर पंजीकृत मामलों में आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़िता की चचेरी बहन ने बतौली थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बहन, जो पढ़ाई छोड़कर अपने दादा-दादी के साथ रहती है, उसके साथ मार्च 2025 में दुष्कर्म की वारदात हुई। पीड़िता उस समय अपनी भाभी और फुफेरे भाई के साथ थाना बतौली क्षेत्र के एक गांव गई थी। रात करीब 9 बजे आरोपी जय मिंज उर्फ छोटे भंटा उर्फ नटवा (19 वर्ष, निवासी कांतिप्रकाशपुर, नहरपारा, थाना कोतवाली, अंबिकापुर) ने पीड़िता को घूमने के बहाने घर से करीब 100 मीटर दूर एक कुएं के पास खेत में ले गया। वहां उसने घिनौनी वारदात अंजाम दिया। इसके बाद हाल ही में आरोपी ने फिर से पीड़िता को गलत हरकत करने के लिए दबाव बनाया, जिससे परेशान होकर पीड़िता ने अपने परिवार को आपबीती सुनाई। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।शिकायत मिलते ही बतौली पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी जय मिंज को तलब कर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में गोपनीयता और संवेदनशीलता बरतते हुए पीड़िता की पहचान को सुरक्षित रखा। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बतौली सी.पी. तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रम्भा साहू, सहायक उपनिरीक्षक संजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह, आरक्षक राजेश खलखो, विजय, संतोष बरवा, भगलू राम, महिला आरक्षक मेरी क्लॉरेट और पूनम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। बहरहाल सरगुजा पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई ने क्षेत्र में अपराधियों के बीच दहशत पैदा कर दी है।