वन्यजीवों का खौफ: जंगल तरफ नहीं जाने की वन विभाग ने दी सख्त हिदायत

वन्यजीवों का खौफ: जंगल तरफ नहीं जाने की वन विभाग ने दी सख्त हिदायत

सूरजपुर। जिले में ओड़गी ब्लॉक के मोहरसोप गांव में जंगली जानवरों का आतंक कभी भी दस्तक दे सकता है कारण यह है कि हाथियों का झुंड और बाघ की घूमता साया ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। वन विभाग की टीम ने शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को गांव में जागरूकता अभियान चलाया।अधिकारियों ने साफ-साफ चेतावनी दी- 'जंगल की तरफ भूलकर भी न जाएं, खतरा मंडरा रहा है।' वन विभाग के स्टाफ ने गांव में जाकर बताया कि हाल ही में हाथी और बाघ की मूवमेंट ट्रैक हुई है। वन्यजीवों का झुंड आसपास के जंगलों में घूम रहा है, जो कभी भी गांव की तरफ रुख कर सकता है।इस दरम्यान सरपंच और उपसरपंच भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। उन्होने ग्रामीणों से कहा- 'सब मिलकर सावधानी बरतें, विभाग का साथ दें।' वन विभाग की टीम ने लगातार मॉनिटरिंग का वादा किया, ताकि कोई अनहोनी न हो।