विधायक भूलन सिंह मरावी की पहल से प्रेमनगर में विकास की बयार, 13.48 करोड़ की सड़कों का तोहफा

विधायक भूलन सिंह मरावी की पहल से प्रेमनगर में विकास की बयार, 13.48 करोड़ की सड़कों का तोहफा

सूरजपुर। प्रेमनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखने वाले विधायक भूलन सिंह मरावी की सक्रियता और जनहितकारी सोच ने क्षेत्रवासियों को एक और बड़ी सौगात दी है। उनके अथक प्रयासों से लंबे समय से लंबित सड़क डामरीकरण के लिए 13 करोड़ 48 लाख 25 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है। इस राशि से जयपुर से पार्वतीपुर तक 3.50 किमी और टाकर से डूमरभवना होते हुए उमेश्वरपुर चौक तक 10.34 किमी लंबी डामरीकृत सड़कों का निर्माण होगा। इस खबर से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। आपकों बताते चलें कि विधायक भूलन सिंह मरावी की जनसेवा और त्वरित कार्यशैली ने प्रेमनगर सहित विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए मुकाम पर पहुँचाया है। गांव-गांव घूमकर जनता की समस्याएँ सुनने और उनका तत्काल समाधान करने वाले मरावी ने न केवल सड़क निर्माण, बल्कि हाल ही में हाईस्कूल भवन के लिए भी करोड़ों का बजट लाकर अपनी जनहितकारी छवि को और मजबूत किया है। ये सड़कें बारहमासी होंगी, जो बरसात में आवागमन की कठिनाइयों को दूर कर ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होंगी। इसके साथ ही विधायक भूलन सिंह मरावी ने कहा, प्रेमनगर की जनता का आशीर्वाद मेरी ताकत है। उनके हर दुख-सुख में साथ खड़ा होना और क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना मेरा संकल्प है। उनकी यह प्रतिबद्धता सड़क निर्माण की स्वीकृति के रूप में मूर्त रूप ले रही है, जो क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को गति देगी। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों ने विधायक मरावी को दिल से धन्यवाद दिया। ग्रामीणों का कहना है, वर्षों से हमारी मांग अनसुनी थी, लेकिन विधायक भूलन सिंह मरावी ने हमारी पुकार सुनी और सड़क निर्माण का सपना साकार किया। अब आवागमन आसान होगा। कुलमिलाकर यह उपलब्धि न केवल ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी को सुगम बनाएगी, बल्कि प्रेमनगर को विकास के नए क्षितिज तक ले जाएगी।