विश्व पर्यावरण दिवस: रुनियाडीह में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत 30 पौधों का रोपण

विश्व पर्यावरण दिवस: रुनियाडीह में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत 30 पौधों का रोपण

बिश्रामपुर, 05 जून 2025। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह के नेतृत्व में ग्राम रुनियाडीह में 'एक पेड़ मां के नाम' थीम के तहत एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम सरपंच श्रीमती सुमित्रा सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें कुल 30 पौधों का रोपण किया गया।संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पौधों के समुचित विकास के लिए मिट्टी में खाद और दीमक मार पाउडर डालकर उपचार किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति ने अपनी मां के नाम पर पौधे रोपे और इनके सतत संरक्षण का संकल्प लिया। रोपित पौधों में आम, जामुन, अमरूद, बेल, गुलमोहर, पीपल, इमली और बरगद शामिल हैं, जो नर्मदेश्वर शिव मंदिर प्रांगण, नदी तट और ग्रामीणों के घरों के प्रांगण में लगाए गए। 

नदी कटाव को रोकने के लिए नदी तट पर पीपल और बरगद जैसे पौधों का रोपण विशेष रूप से किया गया। सरपंच श्रीमती सुमित्रा सिंह ने घोषणा की कि नदी के दोनों किनारों पर और अधिक पीपल व बरगद के पेड़ लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम सूरजपुर के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल, अलख सामाजिक गुणवत्ता मंच बिश्रामपुर के अध्यक्ष, प्रदेश खेल प्रभारी गोपाल राम, जागरूक नागरिक नंदू राजवाड़े, वरिष्ठ नागरिक जुगेश्वर विश्वकर्मा, भुनेश्वरी राजवाड़े, आरती स्वयं सहायता समूह की सचिव मानमती जायसवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन नर्मदेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में प्रसाद और चना-गुड़ वितरण के साथ हुआ। ग्रामीणों और बच्चों ने इस वर्ष अधिक से अधिक वृक्षारोपण और उनके संरक्षण का संकल्प दोहराया। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण के प्रति समुदाय की एकजुटता और प्रतिबद्धता का प्रतीक बन गया।