शराब तस्करी पर पुलिस का शिकंजा दो गिरफ्तार,19 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

शराब तस्करी पर पुलिस का शिकंजा दो गिरफ्तार,19 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

सरगवां के मझलीपारा में गैरेज से चल रहा था नशे का कारोबार

अम्बिकापुर, 20 मई 2025: सरगुजा पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ अपनी मुहिम एक्टिव मोड में बरकरार रखते हुए एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गांधीनगर थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर मझलीपारा, सरगवां में छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से उत्तर प्रदेश से लाई गई 19 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 13,260 रुपये आंकी गई है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश अग्रवाल के निर्देशन और एएसपी व सीएसपी के मार्गदर्शन में गांधीनगर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। छापेमारी मझलीपारा, सरगवां में विकास राय और प्रताप पाली के साझेदारी में चल रहे गैरेज पर की गई, जहां दोनों अपने मकान से ही अवैध शराब की बिक्री का धंधा चला रहे थे।पुलिस को मौके से 8 पीएम व्हिस्की की 12 बोतलें, 42 टेट्रा पैक, और 18 पाउच आईकॉनिक व्हाइट व्हिस्की बरामद हुए। जब्त शराब की कुल मात्रा 19 लीटर से अधिक है। दोनों आरोपियों—विकास राय (27 वर्ष, पिता प्रदीप राय, निवासी मझलीपारा) और प्रताप पाली (28 वर्ष, पिता पन्नालाल पाली, निवासी सरगवां, आरटीओ ऑफिस के पास)—को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। बहरहाल इस ऑपरेशन में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव पाण्डेय के साथ आरक्षक विकास सिंह, रिषभ सिंह, अरविंद उपाध्याय और अन्य पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस ने साफ कर दिया है कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

एक्टिव मोड बरकरार एक माह में सातवीं बड़ी कार्रवाई  

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गांधीनगर थाना पुलिस ने पिछले एक माह में यह सातवीं बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले भी पुलिस ने एनडीपीएस और आबकारी एक्ट के तहत कई तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।