शातिर अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, ज्वेलर सहित मुख्य सरगना गिरफ्तार
सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस ने एक शातिर अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी सफलता हासिल की है। भटगांव में हुई दो बड़ी चोरी की वारदातों को सुलझाते हुए पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना शिवा सिंह नेताम और चोरी के जेवर खरीदने वाले ज्वेलर रामचरित्र सोनी को गिरफ्तार किया है। 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर और तकनीकी सहायता से पुलिस ने 3 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर, नकदी, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, सब्बल, कटर मशीन और हेलमेट बरामद किए हैं।
दिनदहाड़े चोरी की सनसनीखेज वारदात
9 जुलाई 2025 को शक्तिनगर जरही निवासी प्रशांत पाण्डेय के घर दिनदहाड़े चोरी की घटना हुई। अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुसकर सीसीटीवी कैमरा क्षतिग्रस्त किया और 3 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर व नकदी चुरा ली। थाना भटगांव में मामला दर्ज होने के बाद डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम गठित की गई।
100 सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और डीएसपी अनूप एक्का के मार्गदर्शन में पुलिस ने भटगांव से अनूपपुर (मध्यप्रदेश) तक 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। कोतमा टोल नाका के फुटेज में मुख्य आरोपी शिवा सिंह नेताम की पहचान हुई। 16 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर शहडोल में घेराबंदी कर उसे धर दबोचा गया। पूछताछ में शिवा ने अपने जीजा और एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया।
पिछली चोरी का भी खुलासा
आरोपी ने खुलासा किया कि अक्टूबर 2024 में भी भटगांव के सी-टाइप मकान में अपने साथियों के साथ चोरी की थी, जिसमें 50 हजार रुपये नकद और जेवर चुराए गए थे। इस मामले में भी थाना भटगांव में अपराध दर्ज था। चोरी के जेवर पाली के दीप ज्वेलर्स में बेचे गए, जिसके बाद ज्वेलर रामचरित्र सोनी को भी गिरफ्तार किया गया।
शातिर चोर का आपराधिक इतिहास
शिवा सिंह नेताम आदतन अपराधी है, जो 2018 से हेलमेट और कपड़े से चेहरा छिपाकर सुनसान घरों की रेकी कर चोरी करता था। शहडोल, अनूपपुर, कोरबा और अन्य थानों में उसके खिलाफ दर्जनों चोरी के मामले दर्ज हैं। कई बार जेल जा चुका यह शातिर अपराधी लगातार ठिकाने बदलता रहता था।
इतनी सामाग्री हुई बरामद
पुलिस ने दोनों चोरी की घटनाओं से 13.02 ग्राम सोना (कीमत 1.48 लाख), 668 ग्राम चांदी के जेवर (कुल कीमत 3 लाख), अपाचे मोटरसाइकिल, सब्बल, कटर मशीन, हेलमेट और पिट्ठू बैग बरामद किया। चार अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
इनकी रही सक्रिय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भटगांव सरफराज फिरदौसी, प्रधान आरक्षक सुशील मिश्रा, आरक्षक दिनेश ठाकुर, रजनीश सिंह, राधेश्याम साहू, श्याम सिंह, रोशन सिंह और युवराज यादव की भूमिका सराहनीय रही।