श्रेया ने जीता मिस टीन छत्तीसगढ़ 2025 का खिताब, प्रेमनगर का नाम किया रोशन
अम्बिकापुर/सूरजपुर 22 मई 2025 । कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के दम पर प्रेम नगर की श्रेया ने आइकॉनिक फेस ऑफ छत्तीसगढ़ 2025 का खिताब अपने नाम कर मिस टीन छत्तीसगढ़ बनने का गौरव हासिल किया। बालाजी प्रेजेंट्स के बैनर तले अंबिकापुर के हरि मंगलम होटल में आयोजित इस भव्य प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों से 50-55 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 15 दिनों तक ऑनलाइन चले इस मुकाबले का फाइनल राउंड तीन चरणों में संपन्न हुआ, जिसमें श्रेया ने अपनी प्रतिभा और दमदार प्रदर्शन से सभी को पीछे छोड़ते हुए विजेता का ताज हासिल किया।
श्रेया की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे प्रेमनगर के लिए गर्व का क्षण रच दिया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ श्रीमती रेखा मैम, मिस चेतना मैम, मिस अंशिका मैम, मिस गुंजन मैम, मिस्टर राहुल सर और मिस्टर छवि सर को दिया। बैडमिंटन और ताइक्वांडो में रुचि रखने वाली श्रेया ने कहा, नई चुनौतियों को स्वीकार करने का जुनून और कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। आत्मविश्वास ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया।
इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि शैलेंद्र प्रताप सिंह, मिस माही मैम, राहुल अग्रहरि और मनीष सिंह थे। कार्यक्रम का आयोजन श्री प्रदीप सिंह और श्रीमती रेखा सिंह के नेतृत्व में किया गया, जिसमें कोरबा और रायपुर से आए गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। श्रेया की इस जीत ने न केवल उनकी प्रतिभा को उजागर किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।