समय-सीमा बैठक में कलेक्टर एस जयवर्धन के कड़े निर्देश: हर सोमवार एसडीएम दफ्तरों में जनदर्शन, लंबित कामों पर सख्ती

समय-सीमा बैठक में कलेक्टर एस जयवर्धन के कड़े निर्देश: हर सोमवार एसडीएम दफ्तरों में जनदर्शन, लंबित कामों पर सख्ती

सूरजपुर, 25 अगस्त 2025। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने समय-सीमा बैठक में अधिकारियों से क्रमवार रूप से समीक्षा बैठक लेकर जिले के विकास कार्यों को रफ्तार देने का अल्टीमेटम दिया। लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर उन्होंने तत्काल निराकरण का आदेश दिया और हर सोमवार दोपहर 12 बजे सभी एसडीएम कार्यालयों में जनदर्शन आयोजित करने का ऐलान किया। कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की, “अपनी समस्याएं लेकर जनदर्शन में पहुंचें, समाधान पक्का ”

जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्रों को समय पर जारी करने, जिले की टूटी सड़कों की फौरन मरम्मत, जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पानी और क्रेडा की सोलर जल योजनाओं को रफ्तार देने के कड़े निर्देश दिए गए। खनन प्रभावित क्षेत्रों में रोजगार सृजन, शिक्षा का स्तर सुधारने और बोर्ड परीक्षार्थियों पर फोकस के साथ RTO को स्कूली बच्चों के लिए शिक्षार्थी लाइसेंस शिविर लगाने का टास्क सौंपा गया।स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए सीएमएचओ कपिलदेव पैकरा को सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर सुविधाएं और मौसमी बीमारियों पर नजर रखने की हिदायत दी गई। केंद्र सरकार के 'आदि कर्मयोगी' कार्यक्रम को गति देते हुए जनजातीय योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए आदिवासी विभाग को सक्रिय करने का आदेश दिया।कृषि क्षेत्र में किसान पंजीयन, वन अधिकार पत्र और डिजिटल क्रॉप सर्वे को समय पर पूरा करने का टारगेट सेट किया गया। आयुष्मान कार्ड निर्माण को 100% करने के लिए शिविरों का प्लान बनाया गया, जिसमें आंगनबाड़ी, आश्रम-छात्रावास और पंडो जनजाति क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए RSETI के तहत कौशल प्रशिक्षण की प्रगति पर भी कलेक्टर की पैनी नजर रही।डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी, सीएमएचओ सहित तमाम अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।