साइबर ठगी का मास्टरमाइंड आशीष वर्मा गिरफ्तार, 9.45 लाख की ठगी का खुलासा

साइबर ठगी का मास्टरमाइंड आशीष वर्मा गिरफ्तार, 9.45 लाख की ठगी का खुलासा

बलरामपुर।साइबर ठगी के एक  मामले में बलरामपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी आशीष वर्मा को मनेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया है। आशीष ने अपने सहयोगी विशाल पैकरा के साथ मिलकर विभिन्न राज्यों से 9,45,787 रुपये की ऑनलाइन ठगी की। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और साइबर सेल की मदद से यह कार्रवाई की गई।विशाल पैकरा के राजपुर स्थित एसबीआई, सेंट्रल बैंक और यूनियन बैंक के खातों में संदिग्ध लेन-देन का खुलासा हुआ। जांच में पाया गया कि आशीष वर्मा ने विशाल को रुपये का लालच देकर उसके खातों में ठगी के पैसे मंगवाए। विशाल कमीशन काटकर बाकी राशि को राजपुर के सीएससी सेंटर से क्यूआर कोड के जरिए आशीष के खाते में ट्रांसफर करता था। विशाल को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।लंबे समय से फरार आशीष पर साइबर सेल की पैनी नजर थी। आखिरकार, ठोस सबूतों के आधार पर उसे मनेंद्रगढ़ से धर दबोचा गया। पुलिस ने विधिवत कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से साइबर ठगों में हड़कंप मच गया है।