सीतापुर में अवैध रूप से लकड़ी परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त, ट्रॉली में भरी थी भारी मात्रा में यूकेलिप्टस की लकड़ी,
अम्बिकापुर 19 अप्रैल 2025। सीतापुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंगारी में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लकड़ी परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को ट्रॉली समेत जब्त कर लिया। ट्रैक्टर में भारी मात्रा में यूकेलिप्टस की लकड़ी लोड थी, जिसे बिना किसी वैध अनुमति के परिवहन किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को पकड़ा, लेकिन लकड़ी ले जा रहा युवक मौके से फरार हो गया। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय कुमार तिवारी को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम मंगारी के पास एक ट्रैक्टर में अवैध रूप से लकड़ी लोड कर कहीं ले जाया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश दी और हाईस्कूल मंगारी के पास ट्रैक्टर को पकड़ लिया।
ट्रैक्टर में थी यूकेलिप्टस की लकड़ी, दस्तावेज नहीं दिखा पाया युवक
जैसे ही वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को रोका, मौके पर मौजूद युवक अनस से लकड़ी परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे गए। लेकिन युवक कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके बजाय वह मौका देखकर भाग गया। टीम ने लकड़ी लदी ट्रॉली समेत ट्रैक्टर को जब्त कर कार्यालय ले जाया गया।
वन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई, ट्रैक्टर हो सकता है राजसात
वन परिक्षेत्राधिकारी विजय कुमार तिवारी ने बताया कि ट्रैक्टर पर यूकेलिप्टस की लकड़ी भरी हुई थी और उसके पास किसी भी प्रकार का वैध परिवहन परमिट नहीं था। ऐसे मामलों में भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई का प्रावधान है। जब्त ट्रैक्टर को राजसात करने की प्रक्रिया भी की जा सकती है। आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
वन विभाग की सख्ती से हड़कंप
वन विभाग की इस कार्रवाई से अवैध लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र में लंबे समय से अवैध लकड़ी कटाई और परिवहन की शिकायतें मिल रही थीं। अब वन विभाग ने ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।