सुरजपुर जिला पंचायत सीईओ से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की सौजन्य भेंट, शिक्षकों की सेवा सत्यापन मांग पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
सुरजपुर। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने नवपदस्थ जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र सिंह पाटले से सौजन्य भेंट कर विभागीय समस्याओं से अवगत कराया। फेडरेशन ने उनके पूर्व कार्यकाल में मुख्यालय एसडीएम के रूप में किए गए कार्यों की सराहना की।इस दरम्यान मुख्य मांग शिक्षाकर्मी कालखंड के सेवा सत्यापन के अभाव में जिला पंचायत द्वारा मांगी जा रही सत्यापन कॉपी को लेकर थी। फेडरेशन ने बताया कि कोर्ट से केस जीतने के बावजूद जमा राशि शिक्षकों तक नहीं पहुंच पा रही है। सीईओ श्री पाटले ने इस मुद्दे पर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।इस दरम्यान फेडरेशन के संयोजक डॉ. आर.एस. सिंह के नेतृत्व में महिला प्रकोष्ठ संयोजक श्रीमती प्रतिमा सिंह, ब्लॉक फेडरेशन प्रतापपुर संयोजक राजकुमार सिंह और महासचिव इकबाल अंसारी ने मांगों को प्रभावी ढंग से उठाया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष आदित्य शर्मा, प्रदेश लिपिक संघ के जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।