सुशासन तिहार 2025 के तहत भैयाथान में हैंडपंप मरम्मत कार्य तेजी से जारी

सुशासन तिहार 2025 के तहत भैयाथान में हैंडपंप मरम्मत कार्य तेजी से जारी
सुशासन तिहार 2025 के तहत भैयाथान में हैंडपंप मरम्मत कार्य तेजी से जारी

सूरजपुर, 20 अप्रैल 2025।गर्मी शुरू होते ही जिले के ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या गहराने लगी थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब प्रशासन हरकत में आया है। सुशासन तिहार 2025 के तहत भैयाथान जनपद में हैंडपंप मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है। यह कार्य सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसमें प्राप्त आवेदनों के आधार पर नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत ग्राम जनार्दनपुर में खराब पड़े तीन हैंडपंपों की मरम्मत सरपंच की उपस्थिति में की गई। इससे ग्रामीणों को पेयजल संकट से राहत मिली है। वहीं, ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर में भी दो हैंडपंपों का मरम्मत कार्य पूरा किया गया, जिससे वहां के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्राप्त हुई है।बहरहाल यह कार्यवाही ग्रामीण विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है। प्रशासन का कहना है कि हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य आगे भी अन्य पंचायतों में जारी रहेगा।