सूरजपुर पुलिस की ऑपरेशन तलाश में शानदार सफलता: 119 गुमशुदा लोगों को परिवार से मिलाया, उत्कृष्ट पुलिसकर्मी सम्मानित
सूरजपुर, 09 जुलाई 2025 ।सूरजपुर पुलिस ने ऑपरेशन तलाश के तहत गुमशुदा लोगों को ढूंढने में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। 1 जून से 30 जून 2025 तक चले इस अभियान में पुलिस ने 119 गुमशुदा व्यक्तियों (103 महिलाएं, 16 पुरुष) को दिल्ली, गोवा, बिहार और अन्य स्थानों से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों से मिलाया। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर आईपीएस प्रशांत कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में तकनीकी विश्लेषण और परिजनों से प्राप्त जानकारी के आधार पर संवेदनशीलता के साथ यह अभियान चलाया गया। पुलिस ने गंभीरता और सूझबूझ से कार्य करते हुए हर प्रकरण की समीक्षा कर रणनीति बनाई। थाना सूरजपुर ने 31, रामानुजनगर ने 22, भटगांव ने 19 और विश्रामपुर ने 13 गुमशुदा लोगों को ढूंढने में सफलता पाई। एक उल्लेखनीय मामले में, विश्रामपुर थाना क्षेत्र की एक गुमशुदा महिला को दिल्ली के जाफराबाद से बरामद किया गया, जिसके दो छोटे बच्चों ने अपनी मां को देखकर खुशी जताई। एक अन्य मामले में, मुंबई गए एक व्यक्ति को काउंसलिंग के जरिए वापस बुलाकर परिजनों को सौंपा गया। इसके साथ ही डीआईजी व एसएसपी श्री ठाकुर ने इस अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निरीक्षक जावेद मियांदाद, एएसआई राकेश यादव, मनोज द्विवेदी, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर केरकेट्टा, महिला प्रधान आरक्षक पुष्पा पैंकरा सहित अन्य पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।