सूरजपुर पुलिस की साइबर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई: 7 मामलों में 23 गिरफ्तार, 98 लाख से अधिक के संदिग्ध लेनदेन का खुलासा
सूरजपुर, 03 जून 2025।सूरजपुर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ अपनी अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए म्यूल अकाउंट से जुड़े 7 मामलों में 23 आरोपियों को धर दबोचा है। इस कार्रवाई में 98 लाख 72 हजार रुपये से अधिक के संदिग्ध लेनदेन का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने साइबर ठगों के जाल को तोड़ने में कामयाबी हासिल की है, जिसने देश के विभिन्न राज्यों में अपनी जड़ें फैला रखी थीं।
साइबर ठगों का अंतरराज्यीय नेटवर्क उजागर
पुलिस की गहन जांच और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि साइबर ठगों ने केरल, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, झारखंड, हरियाणा, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्यों से ठगी की रकम को आरोपियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर अवैध रूप से आहरण किया। इन खातों का उपयोग म्यूल अकाउंट के रूप में किया जा रहा था, जिसके जरिए ठग देशभर में लोगों को अपना शिकार बना रहे थे।
विश्रामपुर में जितेंद्र और दिवेश पर शिकंजा
इसी कड़ी में थाना विश्रामपुर पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए जितेंद्र यादव (39 वर्ष) और उनके बेटे दिवेश कुमार यादव (19 वर्ष), निवासी सपकरा बरपारा, सूरजपुर को गिरफ्तार किया। जांच में पाया गया कि जितेंद्र के एक्सिस बैंक, विश्रामपुर शाखा के खाते में जयपुर (राजस्थान) और बैंगलोर (कर्नाटक) से 99,990 रुपये की ठगी की रकम ट्रांसफर की गई थी। पूछताछ में जितेंद्र ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने बैंक खाते और एटीएम का कोड अपने साथी को साइबर फ्रॉड के लिए उपलब्ध कराया था। इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ 1 जून 2025 को थाना विश्रामपुर में अपराध क्रमांक 134/25 के तहत धारा 317(4), 318(2), 61(2)(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस की तेजी से कार्रवाई
डीआईजी व एसएसपी आईपीएस श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने साइबर अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सीएसपी एस.एस. पैंकरा और थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले में तत्परता दिखाई। एएसआई अविनाश सिंह और उनकी टीम ने गहन जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में आगे की विवेचना जारी है, और पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है।
साइबर अपराध के खिलाफ सूरजपुर पुलिस की मुहिम
सूरजपुर पुलिस की इस कार्रवाई ने साइबर अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया है। म्यूल अकाउंट के जरिए ठगी के इस जाल को तोड़ने के लिए गठित विशेष टीम लगातार सक्रिय है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अपने बैंक खातों का दुरुपयोग रोकने के लिए सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। कुलमिलाकर सूरजपुर पुलिस की यह कार्रवाई न केवल जिले बल्कि अंतरराज्यीय स्तर पर साइबर अपराध के खिलाफ एक मजबूत संदेश दे रही है।