हंगामा मचाने से रोका तो मां को मार डाला, फरार आरोपी बेटा गिरफ्तार

हंगामा मचाने से रोका तो मां को मार डाला, फरार आरोपी बेटा गिरफ्तार

सूरजपुर 19 अप्रैल 2025। जिस मां ने बचपन में चलना सिखाया, वही मां बेटे के गुस्से का शिकार हो गई। ग्राम उमेश्वरपुर में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटे ने मामूली विवाद में अपनी मां की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। दरअसल घटना 29 मार्च की है। गांव के विरेन्द्र सिंह ने अपने खलिहान से पैरा ढोने के लिए पांच लोगों को बुलाया था। काम खत्म होने के बाद सभी को अपने घर के परछी में भोजन और शराब परोसी गई। इसी दौरान शोरगुल हुआ। मां एतवारी उर्फ रतियारो उम्र 65 वर्ष ने शांति बनाए रखने के लिए टोका, लेकिन बेटे को यह बात नागवार गुज़री।बेटे ने गुस्से में आकर डंडा उठाया और मां पर वार कर दिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, मां की सांसे थम चुकी थीं। घर में मातम छा गया, और विरेन्द्र मौके से फरार हो गया। मामले पर मृतका की बेटी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज किया।एसएसपी आईपीएस श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर उमेश्वरपुर पुलिस ने आरोपी की पतासाजी शुरू की। 18 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर गांव में घेराबंदी कर आरोपी विरेन्द्र सिंह उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया और कहा, “मां को मारने का इरादा नहीं था, गुस्से में होश खो बैठा। बहरहाल पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी जब्त कर लिया है।इस कार्रवाई में एएसपी संतोष महतो, एसडीओपी नरेन्द्र सिंह पुजारी और चौकी प्रभारी बिसुनदेव पैंकरा व उनकी टीम की अहम भूमिका रही।

सवाल उठता है: क्या एक पल का गुस्सा रिश्तों को लहूलुहान कर सकता है? क्या हमारा समाज भावनाओं पर नियंत्रण की सीख देने में विफल हो रहा है?