हत्या का सनसनीखेज मामला: ससुर ने बहू को टांगी से काटा, चंद घंटों में सरगुजा पुलिस ने दबोचा आरोपी
अम्बिकापुर, 17 जून 2025। जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। खाना न देने की मामूली बात पर ससुर ने गुस्से में आकर अपनी बहू की टांगी से निर्मम हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। लेकिन सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने आरोपी को महज कुछ घंटों में धर दबोचा। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार लुंड्रा थाना क्षेत्र के चलगली इमलीटिकरा निवासी ईश्वर राम ने 16 जून को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी सरस्वती की हत्या कर दी गई है। ईश्वर ने बताया कि वह उस दिन दोपहर में मछली मारने नदी गया था, जबकि उसका पिता पनमेश्वर गांव में था। घर पर सरस्वती अकेली थी। जब ईश्वर शाम को लौटा, तो घर के आंगन में खून के धब्बे दिखे और सरस्वती कहीं नजर नहीं आई। खोजबीन के दौरान उसने अपने पिता पनमेश्वर को घर से 100 मीटर दूर बाड़ी में फावड़े से गड्ढा खोदते हुए पकड़ा, जहां वह सरस्वती के शव को दफनाने की कोशिश कर रहा था। ग्रामीणों की भीड़ जमा होने पर पनमेश्वर ने कबूल किया कि खाना न देने की बात पर गुस्से में उसने अपनी बहू की टांगी से हत्या कर दी। मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा आईपीएस श्री राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर लुंड्रा पुलिस ने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया। थाना प्रभारी उप निरीक्षक आर.एन. पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी पनमेश्वर (55 वर्ष) को हिरासत में लिया। पूछताछ में पनमेश्वर ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने गुस्से में सरस्वती पर टांगी से वार किया और फिर शव को छिपाने के लिए गड्ढा खोदा। पुलिस ने एसडीएम धौरपुर की मौजूदगी में गवाहों के समक्ष शव को गड्ढे से निकाला और पंचनामा कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टांगी, गड्ढा खोदने वाला फावड़ा और घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए। थाना लुंड्रा में आरोपी के खिलाफ धारा 103(1), 238 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। बहरहाल इस कार्यवाही में थाना प्रभारी आर.एन. पटेल, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण साहू, प्रधान आरक्षक जितेंद्र भगत, आरक्षक इबनुल खान, धीरेंद्र कुमार सिंह, शिव प्रसाद खलखो और वीरेंद्र खलखो की टीम ने इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।