हाईवे पर तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर, दो युवक घायल, पेट्रोलिंग टीम बनी संकटमोचक
सूरजपुर, 10 जून 2025 ब्रेकिंग। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत केनापारा हाईवे पर दोपहर में एक सड़क हादसे में दो तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक युवक के पैर में फ्रैक्चर होने की खबर है। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब दो बाइक सवार तेज गति से एक-दूसरे की ओर बढ़ रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। घायलों में एक युवक सितेंद्र सिंह ग्राम पंचायत तेलसरा का निवासी है, जबकि दूसरा बाइक सवार फूलसाय ग्राम परसापारा, थाना जयनगर का निवासी बताया गया है।हादसे की सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम के प्रधान आरक्षक पंकज ठाकुर, आरक्षक शक्ति एलेवान और वाहन चालक जीत लाल तत्काल मौके पर पहुंचे। टीम ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों घायलों की स्थिति स्थिर है, लेकिन एक युवक के पैर में फ्रैक्चर होने की जानकारी मिल रही है जिसकी पूर्ण पुष्टि हम नहीं करते । बहरहाल स्थानीय लोगों ने हाईवे पेट्रोलिंग टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। यह घटना तेज रफ्तार वाहन चलाने के खतरों को उजागर करती है।