इंस्टाग्राम से दोस्ती, फिर चाकू लेकर लड़की के घर पहुंचा आरोपी युवक गिरफ्तार
बलरामपुर। इंस्टाग्राम पर हुई पहचान के बाद एक युवक द्वारा युवती को धमकाने और चाकू लहराकर डराने के मामले में वाड्राफनगर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने चौकी वाड्राफनगर में आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि दीपावली के दौरान उसकी पहचान इंस्टाग्राम पर उत्कर्ष शुक्ला पिता राकेश कुमार शुक्ला उम्र 21 वर्ष निवासी बदलापुर, जौनपुर (उत्तर प्रदेश) से हुई थी। कुछ समय बाद आरोपी उससे मिलने वाड्राफनगर कॉलेज पहुंचा और युवती के साथ सेल्फी ली। बातचीत के दौरान उसने युवती के घर का लोकेशन भी ले लिया और वापस उत्तर प्रदेश लौट गया।प्रार्थिया के अनुसार शुक्रवार 28 नवंबर की शाम लगभग 4 बजे आरोपी अचानक उसके गांव पहुंचा और हाथ में रखा चाकू दिखाकर परिवार को धमकाने लगा। जब परिजनों ने पुलिस को फोन करना चाहा तो आरोपी मौके से मोटरसाइकिल लेकर भाग निकला, लेकिन वाहन खराब होने के कारण उसे नजदीकी गैराज में छोड़कर यात्री प्रतीक्षालय वाड्राफनगर में ठहर गया।पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 211/25 धारा 331(5), 296, 351(3) BNS तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। तलाश के दौरान पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे से मोटरसाइकिल और चाकू बरामद किया।आरोपी उत्कर्ष शुक्ला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।इस कार्रवाई में उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी, आरक्षक अंकित जायसवाल, संतोष गुप्ता एवं शत्रुघ्न सिंह की अहम भूमिका रही।