छठ पूजा: सूरजपुर में रेड़ नदी घाट पर कड़ी सुरक्षा, भारी वाहनों पर रोक
सूरजपुर, 25 अक्टूबर 2025: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने शनिवार को रेड़ नदी छठ घाट का दौरा किया। घाट की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे डीआईजी ने लाइटिंग, गोताखोर और मेडिकल टीम की तैनाती के निर्देश दिए। जिले भर के छठ घाटों पर 350 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात होंगे, जबकि भीड़ नियंत्रण और यातायात सुगमता के लिए पेट्रोलिंग टीमें सक्रिय रहेंगी। घाट पर अस्थाई पुलिस कन्ट्रोल रूम बनेगा, जहां संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के लिए नंबर 9479193999 जारी किया गया है।डीआईजी ने छठ पूजा समिति के साथ चर्चा कर व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया और यातायात प्रभारी को पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। समिति के गणेश सोनी, सुनील विश्वकर्मा, अनिल गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
भारी वाहनों पर प्रतिबंध
छठ पर्व के दौरान 27 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से 28 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक महगवां चौक से रिंग रोड कर्मा चौक और विश्रामपुर से भटगांव व दतिमा मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।