मिस्टर, मिस और किड्स सेंट्रल इंडिया सीजन-1 का आयोजन 3 मई को, टीवी एक्ट्रेस सोनी सिंह रहेंगी सेलिब्रिटी गेस्ट

अंबिकापुर 15 अप्रैल 2025। शहर 3 मई को एक खास आयोजन का गवाह बनने जा रहा है, जब ए एस डी फाउंडेशन एवं बी बी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में होटल सिटी इन में मिस्टर, मिस और किड्स सेंट्रल इंडिया सीजन-1 का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन न केवल शहर बल्कि पूरे सरगुजा संभाग के लिए गर्व की बात है, क्योंकि पहली बार इस स्तर का फैशन और टैलेंट शो अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री और कलर्स टीवी के चर्चित शो ‘डोरी’ फेम सोनी सिंह बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। उनकी मौजूदगी से कार्यक्रम में चार चांद लगने तय हैं।फैशन और टैलेंट शो के इस मंच पर छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। मिस्टर, मिस और किड्स तीनों कैटेगरी में मॉडल्स और कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजकों के मुताबिक इस शो का मकसद युवाओं और बच्चों को एक ऐसा मंच देना है, जिससे वे न सिर्फ अपने टैलेंट को निखार सकें, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान भी बना सकें।कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। आयोजन को सफल बनाने में अर्पिता सिंह, छमा बंजारे, मनोज सोनी और आयुष गुप्ता मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। चारों आयोजकों का कहना है कि यह शो केवल एक इवेंट नहीं बल्कि एक सपना है, जो अंबिकापुर की छवि को बड़े स्तर पर स्थापित करेगा।
शहर की जानी-मानी हस्तियाँ भी रहेंगी मौजूद
इस आयोजन में शहर की कई नामचीन हस्तियाँ भी मौजूद रहेंगी, जो ना केवल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगी बल्कि आयोजन की गरिमा भी बढ़ाएंगी। कार्यक्रम में संस्कृति, फैशन और आधुनिकता का संगम देखने को मिलेगा।
ग्लैमर और प्रतिभा का संगम बनेगा अंबिकापुर
यह आयोजन न केवल स्थानीय प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा मंच बनेगा, बल्कि अंबिकापुर को फैशन और टैलेंट की दुनिया में एक नई पहचान भी दिलाएगा। आयोजक इसे हर साल आयोजित करने की योजना भी बना रहे हैं।
What's Your Reaction?






