छात्रावास अधीक्षिका की फांसी से सनसनी, रहस्यमय युवक की सूचना पर पुलिस अलर्ट

छात्रावास अधीक्षिका की फांसी से सनसनी, रहस्यमय युवक की सूचना पर पुलिस अलर्ट

बलरामपुर। रामानुजगंज के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर दिया। कन्या छात्रावास की अधीक्षिका नेहा वर्मा (25) ने अपने शासकीय क्वार्टर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मूल रूप से बिहार के पटना की रहने वाली नेहा 27 जून 2024 को अधीक्षिका के पद पर नियुक्त हुई थीं और तब से बालिका छात्रावास की जिम्मेदारी संभाल रही थीं।सुबह करीब 10:30 बजे स्टाफ को नेहा के कमरे का दरवाजा बंद मिला। बार-बार आवाज देने पर जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां नेहा का शव फांसी पर लटका पाया गया। उन्हें तुरंत उतारा गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।प्राचार्य राजू सिंह ने बताया, “नेहा कर्तव्यनिष्ठ और व्यवहारकुशल थीं। शुक्रवार रात तक उन्होंने पूरी तन्मयता से काम किया। यह घटना हम सभी के लिए स्तब्धकारी है।” हैरानी की बात है कि घटना के समय नेहा का मोबाइल लगातार बज रहा था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इंस्टाग्राम के जरिए एक अज्ञात युवक ने स्टाफ को इस घटना की सूचना दी। पुलिस इस रहस्यमय युवक की पहचान और नेहा से उसके संबंधों की तहकीकात में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं। पुलिस ने मोबाइल और अन्य साक्ष्यों को कब्जे में लेकर गहन जांच शुरू की है। इस घटना ने विद्यालय और स्थानीय समुदाय में शोक के साथ-साथ कई सवाल खड़े कर दिए हैं।