जिला पंचायत सीईओ की दों टूक -30 सितम्बर तक हर हाल में पूरे हों आवास, लापरवाही पर गिरेगी गाज
भैयाथान में विकास योजनाओं की कड़ी समीक्षा, जिला पंचायत सीईओ ने दिए फील्ड में रहकर काम करने के निर्देश
सूरजपुर, 08 अगस्त 2025। जनपद पंचायत भैयाथान के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ विजेंद्र सिंह पाटले ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दो टूक चेतावनी दी कि विकास योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं होगी। तय समय में गुणवत्तापूर्ण परिणाम दिखने चाहिए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) सहित जिले की प्रमुख योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान उप अभियंता, तकनीकी सहायक, पंचायत सचिव, बीएफटी, रोजगार सहायक और आवास मित्र सहित मैदानी अमला मौजूद रहा।
आवास योजना में टालमटोल पर सख्ती
सीईओ श्री पाटले ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत सभी आवासों का निर्माण 30 सितंबर 2025 तक हर हाल में पूरा करने का कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लाभार्थियों को समय पर आवास उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है। कार्य में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई होगी।” उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता, मजदूरी भुगतान और लाभार्थियों की संतुष्टि पर विशेष जोर दिया।
मैदान में उतरें, कागजी कार्रवाई तक सीमित न रहें
अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहने का निर्देश देते हुए श्री पाटले ने कहा कि सिर्फ दफ्तरों में बैठकर कागजी खानापूरी से काम नहीं चलेगा। “गांव-गांव जाकर योजनाओं की हकीकत देखें। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की सतत निगरानी करें। लाभार्थियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें,” उन्होंने जोर देकर कहा।
मनरेगा और स्वच्छ भारत मिशन पर विशेष ध्यान
मनरेगा के तहत लंबित कार्यों की सूची की समीक्षा करते हुए सीईओ ने मजदूरों को समय पर भुगतान और अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण, ठोस-तरल अपशिष्ट प्रबंधन और गांवों में सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “स्वच्छता और आजीविका से जुड़ी योजनाएं ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं। इनमें किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार्य नहीं।”
जवाबदेही होगी तय, मॉनिटरिंग में सख्ती
जिला पंचायत सीईओ श्री पाटले ने स्पष्ट किया कि योजनाओं की प्रगति की सख्त निगरानी की जाएगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी की जवाबदेही तय होगी। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य केवल कार्य पूर्ण करना नहीं, बल्कि गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।”
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में जनपद पंचायत के सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। सीईओ के निर्देशों ने मैदानी अमले में जिम्मेदारी का नया जोश भरा। अब देखना यह है कि तय समयसीमा में ये निर्देश कितने प्रभावी ढंग से धरातल पर उतरते हैं।