नवरात्रि में डांडिया आयोजनों की सुरक्षा पर सख्ती: होटल संचालकों को पुलिस के निर्देश, साउंड 120 डेसिबल से ज्यादा नहीं, नशे पर रोक
अम्बिकापुर। नवरात्रि पर्व के दौरान जिले के होटल और रिसॉर्ट्स में होने वाले डांडिया और रास गरबा आयोजनों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा आईपीएस राजेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली में होटल संचालकों और आयोजकों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान साउंड सिस्टम की सीमा 80-120 डेसिबल तक रखने, नशे पर पूर्ण प्रतिबंध और आगंतुकों की एल्कोमीटर से जांच के सख्त निर्देश दिए गए।थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार ने होटल पर्पल ऑर्किड, होटल ग्रैंड वसंत, सिटी इन होटल और सरगवा पैलेस रिसॉर्ट के संचालकों को ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने और गार्ड तैनात करने के निर्देश दिए। साथ ही, अश्लीलता पर रोक और आयोजन से पहले अनुमति लेने की हिदायत दी गई। बैठक में पुलिस अधिकारियों के साथ होटल संचालक और कर्मचारी मौजूद रहे।पुलिस की इस पहल का मकसद नवरात्रि के उत्सव को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना है, ताकि श्रद्धालु और पर्यटक बिना किसी व्यवधान के उत्सव का आनंद ले सकें।