नाबालिग से बलात्कार का आरोपी कोरबा से हुआ गिरफ्तार

नाबालिग से बलात्कार का आरोपी कोरबा से हुआ गिरफ्तार

बलरामपुर। थाना कुसमी पुलिस ने नाबालिग से बलात्कार के मामले में फरार आरोपी राहुल गुप्ता (26) को कोरबा से गिरफ्तार किया है। पीड़िता की शिकायत पर दर्ज मामले में आरोपी ने 2021 में कक्षा 11वीं की 17 वर्षीय छात्रा को शादी का झांसा देकर कई बार बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के दबाव बनाने पर आरोपी फरार हो गया था।पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने थाना कुसमी में शिकायत दर्ज कराई कि 2021 में ग्राम कमलापुर निवासी राहुल गुप्ता, जो ऑनलाइन डिलीवरी का काम करता था, से उसकी जान-पहचान हुई थी। एक दिन आरोपी ने उसे कटिमा के जंगल के पास बुलाकर शादी का वादा किया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद कई बार शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। शादी की बात पर टालमटोल और धमकी देने के बाद आरोपी फरार हो गया।थाना कुसमी में अपराध क्रमांक 77/2025 के तहत धारा 376(2), 506 भा.द.वि. और 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान कोरबा से आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल किया। गुरुवार, 4 सितंबर 2025 को उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डाकेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक श्यामलाल भगत, आरक्षक देवचंद पैकरा, संतोष गुप्ता, राजेंद्र पैकरा, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक नागेंद्र पांडेय, कोरबा कोतवाली के आरक्षक संदीप टंडन और रामधन पटेल की अहम भूमिका रही।