पुलिस का बड़ा धर-पकड़: 5 मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, 7 लाख की 5 बाइक्स जब्त; 3 नाबालिग भी शामिल, कई जिलों में दर्ज हैं मामले
सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। विश्रामपुर थाने की टीम ने 5 चोरों को दबोचा, जिनमें 3 नाबालिग हैं। गिरोह से 7 लाख रुपये कीमत की 5 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। आरोपी कई जिलों में चोरी के मामलों में वांछित हैं और संगठित तरीके से वारदातें अंजाम देते थे। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार 26 सितंबर 2025 को गुरुद्वारा कॉलोनी विश्रामपुर के चंद्रमणि ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर की रात उनकी घर की बाउंड्रीवाल के अंदर खड़ी पल्सर आरएस 200 (सीजी 15 डीवाई 8287) कोई अज्ञात चोर ले उड़ा। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देशों पर टीम सक्रिय हुई। अतिरिक्त एसपी संतोष महतो और एसडीओपी अभिषेक पैकरा के मार्गदर्शन में मुखबिरों की मदद से गिरोह का सुराग मिला।
पुलिस टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि पहले से चोरी के मामले में संलिप्त आकाश देवांगन अपने साथियों के साथ स्पोर्ट्स बाइक में सूरजपुर घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत दबिश देकर आकाश देवांगन भैयाथान रोड, भूपेंद्र सिंह नवापारा) और तीन नाबालिगों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने विश्रामपुर से पल्सर चोरी कबूल की। आगे की तहकीकात में खुलासा हुआ कि गिरोह अम्बिकापुर, लखनपुर, ओडगी, भैयाथान समेत कई इलाकों में सक्रिय था। उनके निशानदेही पर 1 पल्सर आरएस 200, 3 पल्सर एनएस 160 और 1 हीरो स्प्लेंडर बरामद हुईं।पुलिस के मुताबिक, आरोपी चोरी की बाइक्स को सस्ते दामों में बेचते थे। संगठित अपराध की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। आकाश और भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि नाबालिगों को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया। आरोपी पहले सूरजपुर, झिलमिली, पटना, बैकुंठपुर, मनीपुर, गांधीनगर और दरिमा थानों में चोरी के मामलों में चालान हो चुके हैं। बहरहाल इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर के नेतृत्व में एएसआई विशाल मिश्रा, अविनाश सिंह, गुड्डू कुशवाहा समेत प्रधान आरक्षक नवीन सिंह, जय प्रकाश तिवारी, निर्मल सिंह और आरक्षक अखिलेश पांडेय, अजय प्रताप राव, रामकुमार नायक, राजूरंजन सोनी, खेलसाय राजवाड़े, कुंदन सिंह, राजेश मुरारी, वाहिद हुसैन, अविनाश कुजूर, अभय पांडेय, मनोज शर्मा व महिला आरक्षक अक्षरा मंडल की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।