यूपी से डीजल तस्करी का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, 540 लीटर डीजल जब्त
बलरामपुर। सनावल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश से अवैध डीजल तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बोलेरो वाहन (UP70 BE 3092) से 18 जर्किन में भरे 540 लीटर डीजल, जिसकी कीमत करीब 51,300 रुपये है, जब्त किया। वाहन की अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये है।पुलिस को 22 सितंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि सागोबांध, बभनी (सोनभद्र, यूपी) से दो व्यक्ति बोलेरो वाहन में भारी मात्रा में डीजल लेकर त्रिशुली होते हुए सनावल-रामचंद्रपुर की ओर तस्करी के लिए जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी गजपति मिर्रे के नेतृत्व में पुलिस ने पचावल पुलिया के पास नाकाबंदी कर वाहन को रोका। जांच में डीजल से भरे 18 जर्किन मिले, लेकिन आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था।आरोपियों की पहचान नीरज कुमार और संदीप कुमार, दोनों सोनभद्र, यूपी के निवासी, के रूप में हुई। उनके खिलाफ धारा 287, 3(5) बीएनएस और 3,7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। जब्त सामग्री के साथ दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।थाना प्रभारी गजपति मिर्रे, सउनि गौटिया राम मरावी, प्रआर सुखदेव पैकरा और अन्य आरक्षक।