शराब के नशे में पति ने की पत्नी की बेरहम हत्या, बतौली पुलिस ने आरोपी को दबोचा
अम्बिकापुर 24 मई 2025 । जिले के बतौली थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से मारपीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस श्री राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर बतौली थाना पुलिस ने इस जघन्य अपराध में सख्त वैधानिक कार्रवाई की। मामला कदनई गांव का है, जहां प्रार्थी गोवर्धन मझवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसका भाई अनुकराम मझवार अपनी पत्नी सुनिता के साथ अक्सर विवाद करता था। घटना के दिन, 22 मई 2025 की शाम को अनुकराम ने शराब के नशे में सुनिता के साथ हाथ, मुक्के और लात से बेरहमी से मारपीट की। प्रार्थी के अनुसार, मारपीट से त्रस्त सुनिता रात करीब 9 बजे पड़ोसी हीरमोहन के घर भाग गई, लेकिन अनुकराम ने उसे जबरन खींचकर घर वापस लाया। रातभर चले विवाद और मारपीट के शोर को पड़ोसियों ने भी सुना। अगली सुबह सुनिता की मृत्यु हो गई। प्रारंभिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हत्या पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।विवेचना के दौरान आरोपी अनुकराम मझवार ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सी.पी. तिवारी, आरक्षक राजेश खलखो, संतोष बरवा, रामदेव, भगलू राम, आनंद, दीपक पाण्डेय, रवि नारायण, अशोक खेस्स, इजहार और महिला आरक्षक किरण ताण्डे की भूमिका सराहनीय रही।